Trending

रेडमी नोट 7 के फीचर्स और फायदे

रेडमी नोट 7 के फीचर्स और फायदे 



रेडमी नोट 7 बहुत ही ज़बरदस्त मोबाइल है जिसका सब इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि ये सस्ता ही नहीं बल्कि इसमें दो कैमरा हैं वह भी 48 MP और 5 MP जोकि अभी तक दस से बारह हज़ार के मोबाइल नहीं मिले हैं।
ये एक पहला मोबाइल है जिसमे इतना पॉवरफुल कैमरा मिल रहा है वो भी दस से बारह हज़ार की रेंज में।

रेडमी नोट 7 भारत में जल्दी ही लांच होने वाला है इसके इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि इसका 48MP का कैमरा पहली बार इतने सस्ते मोबाइल में मिलने जा रहा है।

ये मोबाइल नीले, काले और सुनहरे रंग में मिलेगा।

ये एक बहुत ही अच्छा मोबाइल है आइये आगे पढ़ते हैं  की इसके क्या फीचर्स हैं और इसकी खबूयों के बारे में जानते हैं।

रेडमी नोट 7 के फीचर्स



रेडमी नोट 7 में 48MP+5MP कैमरा हैं, आगे का कैमरा 5MP का है, दमदार 4000 mAh की बैटरी है, 3GB RAM, 6.3 इंच की टचस्क्रीन है, 64GB इंटरनल मेमोरी जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है माइक्रो SD कार्ड की मदद से, गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन भी है.

ये बहुत ही हल्का फ़ोन है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 186 ग्राम है जिससे आप आसानी से अपने हाथ में रख सकते हैं.

इसकी बॉडी भी बहुत ख़ूबसूरत है जिससे इससे बढ़िया लुक मिलता है।

रेडमी नोट 7 में कनेक्टिविटी


USB Type- C  सपोर्ट

जीपीएस

Wi-Fi

ब्लूटूथ

रेडमी नोट 7 में सेंसर्स


गाइरोस्कोप

इंफ़्रा रेड

रेडमी नोट 7 की ख़ास बाते

6.3 इंच की टच स्क्रीन एक बढ़िया एक्सपीरियंस देती है।

लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के ओक्टा कोर प्रोसेसर की वजह से ये हैंग नहीं होता है।

3GB RAM- के वजह से मल्टी टास्किंग और गेमिंग आसान हो जाती है।

पावरफुल 4000 mAh mAh की बैटरी 215 घंटे तक चलती है।

बेहतरीन 48MP+5MP मैगपिक्सेल्स कैमरा रात में भी अच्छी और बेहतरीन फोटो और वीडियो खींचता है।

रेडमी नोट 7 में कमियां


हाइब्रिड सिम स्लॉट (या तो आप दूसरा सिम इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर माइक्रो सड़ कार्ड एक समय पर इस्तेमाल कर सकते हैं।)

बैटरी को बदल नहीं सकते हैं।

No comments

Please Share your Valuable Comments