Trending

करियर बनाने के लिए या करे?

करियर बनाने के लिए या करे?

करियर बनाने की योजना का पहला पड़ाव होता है, पहले कोई अच्छी सी नौकरी ले लेना। आपको ऐसी नौकरी ढूंढनी होगी जो आपके लक्ष्य और ज़रूरतों को पूरा करती हो। 

 करियर की योजना बनाते वक्त आपको कई कदम रखने होंगे जैसे आपकी पसंद की नौकरी जो आपको संतुष्ट रख सके। खोजें कि दूसरी कौन सी नौकरी में आपकी दिलचस्पी है और उसमे और अच्छा क्या कर सकते हैं.
 
अपनी काबिलियत और शिक्षा पर गौर करें। यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो वो हासिल करें, ताकि आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकें और आगे भी पढाई करते रहें हो सके तो हर तीन साल में  कोर्स करें.

आपने जिस क्षेत्र का चुनाव किया है उसमें नौकरी की तलाश करें। 


 यदि आपकी मनचाही नौकरी कहीं दिख जाए तो आप फौरन बायोडाटा और कवर लैटर भेज दें, साथ ही इंटरव्यू की तैयारी में जुट जाएं।  

पसंद की नौकरी मिलने पर काम करने में आपको खुशी मिलेगी और हो सकता है आप ज़्यादा पैसा भी कमा सकें।

नौकरी  साथ साथ कुछ नया करने के  रहें या फिर कोई और काम जिससे  मिलें