Trending

दुनिया का सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन 251 रुपए में मिलेगा


इस बुधवार यानि  17th February को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन लॉन्च  होने वाला है.

जोकि एक शानदार खबर है क्योंकि यहाँ फ़ोन एक भारतीय कंपनी बैल्स प्राइवेट लिमिटेड लांच कर रही है जिसकी कीमत 251 रुपए है. 




इस फ़ोन को बनाने वाली कंपनी ने बताया है की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया योजनाओ को ध्यान में रखकर इससे बनाया है. इसका नाम है फ्रीडम 251.


कल इस फ़ोन को केंद्रीय   रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर लांच करेंगे और  असली कीमत का पता चलेगा पर यह तो तय है  251 रुपए  के आस पास ही रहेगी।


बेल्स कंपनी 2015 में बानी थी और इसने अभी थोड़े दिन पहले ही इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेल 101 लांच किया था जोकि 4G फ़ोन है जिसकी कीमत 2999 रुपए है.


फिलहाल इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं पता है और हमे कल  करना पड़ेगा।

यहांँ में आपको यहाँ बताना चाहूँगा की इंडिया अभी कुछ दिन पहले ही दुनिया में दुसरे नंबर का देश बना है जहाँ स्मार्टफोन्स इस्तेमाल किये जाते हैं और पहले नंबर पर चीन है.

यह फ़ोन अब लांच हो चूका है और इसकी कीमत 251 रुपए रखी गयी है.

फ़ोन की स्पेसिफिकेशंस


इस फ़ोन की स्क्रीन HD 4 इंच की है और आगे कैमरा 3.2 मेगा पिक्सेल के साथ ही पीछे का कैमरा भी है जोकि 0.3 मेगापिक्सेल है.

इसका प्रोसेसर 1.3 GHz quad-core और एंड्राइड लोल्लिपोप फ़ोन है.

इंटरनल मेमोरी 8 GB की है और एक्सटर्नल मेमोरी 32 GB तक करी जा सकती है. इसमें कुछ अप्प पहले से ही दाल दी गयी हैं जैसे की स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, फार्मर,  मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सप्प, ट्विटर और भी बहुत सी  ऐप्प हैं इसमें.

इसकी बुकिंग 18th फरवरी से शुरू हो जाएगी जोकि बेल्स कंपनी की वेबसाइट पर  उपलब्ध है.

इसकी बुकिंग की http://www.freedom251.com  सुबह ६ बजे से शुरू हो जाएगी और 21st फरवरी तक ही होगी.