Trending

महिंद्रा KUV100 के छः ऐसे फीचर जिन्हे देखकर आप इसे खरीदना चाहेंगे

महिंद्रा की नयी एसयूवी KUV100 का नया ऐड तो आप सब ने देखा ही होगा जिसमे ये कार बोहोत ही दमदार है. इसे माइक्रो एसयूवी भी कहा जा रहा है. यह कार अपनी सेगमेंट में अकेली ही है या फिर यह कहे की इसने एक नयी ही सेगमेंट ही बना दी है जिसे हम केयूवी कह सकते हैं. इसकी कीमत भी ज़्यादा नहीं है और कीमत को देखते हुए हम इसे फोर्ड फिगो, हुंडई i10, मारुती स्विफ्ट   हैं पर यह कार खुच खास नज़र आती है और सबसे अलग भी चलिए देखते हैं महिंद्रा ने इस कार में क्या फीचर्स दिए हैं.

पहला : इसका इंस्ट्रूमेंट काफी इम्प्रेससिव और स्पोर्टी लुक का है जोकि मॉडर्न भी है. आपका ध्यान इसकी तरफ बोहोत ही जल्दी चला जाता है. इसमें डिजिटल इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग यूनिट दी गयी है. कार का स्टीयरिंग व्हील भी  लुभावना है जिसमे माउंट कंट्रोल् बटन्स दिए गए हैं.


दूसरा : गाडी का गियर लिवर डैशबोर्ड पर  लगाया गया है जोकि गियर शिफ्टिंग आसान बनता है जिससे आप तेजी से गियर बदल सकते हैं. इसके डैशबोर्ड में म्यूजिक के बटन्स ऊपर से निचे की निचे तरफ स्लाइड हो रहे हैं जोकि दूसरी गाड़ियों में आमतौर पर नहीं  है.


तीसरा : इसकी सुरक्षा फीचर बोहोत ही अच्छी है क्योंकि ऐसा लगता है की उसपर काफी ध्यान दिया गया है इसमें एयर बैग सिस्टम  एबीएस-ईबीडी भी है. पर एयर बैग फीचर ऑप्शनल  है.


चौथा : पेट्रोल उर डीज़ल इंजन; महिंद्रा ने केयूवी-100 को दो इंजन यानि पेट्रोल और डीज़ल मार्किट में उतारा है. 1.2 लीटर एम-फाल्कन पेट्रोल इंजन 82 पीएस की पावर के साथ 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं 1.2 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन 77 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा।


पांचवा : केयूवी-100में डड्रिवेर और पैसेंजर के बीच में जो खली जगह होती है उसका भरपूर इस्तेमाल करते हुए एक फ्लेक्सी सीट लगायी है जिसे अभी जिसे कभी भी हटाया या  लगाया जा सकता है क्योंकि ये बड़े आराम  से फोल्ड हो जाती है और एक एआरएम रेस्ट की तरह इस्तेमाल  लायी जा सकती है. इतना ही नहीं इसको सुरक्षा देने के लिए एक लैप बेल्ट भी लगायी गयी है.

छठवां : सबसे बेहतरीन  महिंद्रा दे रही है  वह है की पूरे दो साल दो साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी। मतलब की आप आपको इसकी चिंता नहीं होगी की आपने इससे कितने  है.

इसका दाम लगभग साढ़े चार लाख  से शुरू है जोकि एक और बेहतरीन दाम है. 



Petrol Variants

K2 K4 / K4+ K6 / K6+ K8

Engine & Transmission

Engine Type
mFalcon G80, Multi Point Fuel Injection (MPFI) with Dual Variable Valve Timing
Emission
BS4
Cubic Capacity
1198cc
Max Gross Power
61 kW (82 bhp) @ 5500 rpm
Max Gross Torque
115 Nm @ 3500-3600 rpm
Gearbox
5-Speed Manual
Drivetrain
Front Wheel Drive

Suspension, Tyres & Turning Circle

Front
Independent McPherson Strut with Dual Path Mounts, Coil Spring and Hydraulic Gas Charged Shock Absorber
Rear
Semi-Independent Twist Beam with Coil Spring and Hydraulic Gas Charged Shock Absorber
Tyres
Tubeless Radials, 185/65 R14
Minimum Turning Circle Radius (m)
5.05

Vehicle Dimensions

Overall Length (mm)
3675
Overall Width (mm)(excluding ORVMs)
1705(K2 Only), 1715 (with door side cladding- above K2 Variants)
Overall Height (mm)
1635
Front Track (mm)
1490
Rear Track (mm)
1490
Wheelbase (mm)
2385
Ground Clearance (mm)
170

Brakes

Front
Disc
Rear
Drum


Capacity

Seating Capacity
6 Seater (3+3)(K2 Only), 5 seater (2+3) or 6 seater (3+3)- above K2 Variants
Boot Space
243 litres
Fuel Tank Capacity
35 litres



  Diesel Variants

K2 K4 / K4+ K6 / K6+ K8

Engine & Transmission

Engine Type
mFalcon D75, Turbocharger with Intercooler, Common Rail Direct Injection Technology
Emission
BS4
Cubic Capacity
1198cc
Max Gross Power
57.4 kW (77 bhp) @ 3750 rpm
Max Gross Torque
190 Nm @ 1750-2250 rpm
Gearbox
5-Speed Manual
Drivetrain
Front Wheel Drive

Suspension, Tyres & Turning Circle

Front
Independent McPherson Strut with Dual Path Mounts, Coil Spring and Hydraulic Gas Charged Shock Absorber
Rear
Semi-Independent Twist Beam with Coil Spring and Hydraulic Gas Charged Shock Absorber
Tyres
Tubeless Radials, 185/65 R14
Minimum Turning Circle Radius (m)
5.05

Vehicle Dimensions

Overall Length (mm)
3675
Overall Width (mm)(excluding ORVMs)
3675
Overall Height (mm)
1705(K2 Only), 1715 (with door side cladding- above K2 Variants)
Front Track (mm)
1635
Rear Track (mm)
1490
Wheelbase (mm)
1490
Ground Clearance (mm)
2385

Brakes

Front
Disc
Rear
Drum


Capacity

Seating Capacity
6 Seater (3+3)(K2 Only), 5 seater (2+3) or 6 seater (3+3)- above K2 Variants
Boot Space
243 litres
Fuel Tank Capacity
35 litres