कोरोना वायरस की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर
PC: Economic Times |
अभी से ही
अर्थव्यवस्था की स्तिथि अच्छी नहीं है खासकर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए
और यही नहीं बल्कि अच्छी और बड़ी कंपनी भी ये सोचने पर मजबूर हो रही है कि कितने लोगो को नौकरी से निकाला जाये या फिर
लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद भी इस कोरोना लॉकडाउन की वजह से सर्विस इंडस्ट्री
और प्रोडक्शन इंडस्ट्री के साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। इतना
ही नहीं हेल्थ इंडस्ट्री में भी अब दवाओं की कमी नज़र आने लगी है तो इससे ये तो पता
लग ही चूका है कि जब कुछ दिनों बाद लॉक
डाउन खुल जायेगा तो भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत दबाव पडने वाला है।
कोरोना
की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर सबसे ज़्यादा असर तो शेयर बाजार पर ही दिख रहा
है जिसमे आयी गिरावट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
और हालत दिनों दिन और बेकार होती जा रही है, ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय शेयर
बाजार सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और सभी निवेशकों को काफी बड़ा नुक्सान उठाना पड़
रहा है।
दवा
कंपनीयो की हालात भी बेकार हैं क्योंकि कोरोना कि वजह से केमिस्ट में दवाइयां भी
कम होने लगी इसके साथ ही मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी के बारे में सबको पता है
जिनकी कालाबाज़ारी शुरू हो चुकी है, ऑनलाइन कारोबार भी ढप हो गया है और इनके साथ
जुड़े विक्रेता को भी बड़ा नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
कोरोना
वायरस की वजह से निर्यात पर भी रोक लगी हुइ है जिसकी वजह से रोज भारत की मार्किट
का नुक्सान हो रहा है जिसे पूरा करने में सालों लग जायेंगे, इसके साथ ही चाइना की
कंपनी क्सिओमी भी भारत में और नए प्रोडक्ट्स लांच करने वाली थी पर अब इस इवेंट को
भी रेड कर दिया है, एंटरटेनमेंट में भी सारा काम बंद है जिसकी वजह से
एंटरटेनमेंट उद्योग भी उभरने में काफी समय लेगा, जेवेलरी का कारोबार भी कोरोना के
प्रक्रोप से नहीं बचा है और करीब एक अरब के नुक्सान से ग्रसित है।
कोरोना की वजह से
भारत को उभरने में कितना वक़्त लगेगा इसका किसी को नहीं पता पर इसका दुष्प्रभाव
बहुत ही ज़्यादा बड़े स्तर पर होने वाला है इसकी वजह ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, फ़ूड
इंडस्ट्री से लेकर पयर्टन तक अछूता नहीं है, आईपीएल जैसे बड़े इवेंट भी रद्द हो गए
हैं और उत्पादन में भारी गिरावट होने की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित
होने वाली है और इसकी वजह से करीब 34.8 करोड़ डॉलर का नुक्सान होने की सम्भावना है।
#corona #coronavirus #coronaimpact #coronaIndia
#corona #coronavirus #coronaimpact #coronaIndia
No comments
Please Share your Valuable Comments