Trending

क्या आप चाहते हैं आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहें ?

अगर आपका पर्स हमेशा खाली रहता है या फिर आप जैसे ही उसमे पैसे रखते हैं और वह तुरंत ख़त्म हो जाते हैं और आप इस बात बहुत ही ज्यादा परेशां हो रहें हैंतो ये पोस्ट आपके लिए ही है और अगर आप चाहते हैं की आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे तो आपको ऐसी छह बातें ध्यान में रखनी होंगी जिनसे आपको धन लाभ होगा और जो फालतू पैसा बर्बाद होता है वह नहीं होगा।

इन छह उपायों को करने से आपके काम पैसे ख़र्च होंगे और पर्स हमेश पैसों से भरा रहेगा क्योंकि इनको करने से लक्ष्मि जी हमेशा आपसे प्रसन्न रहेंगी


1. अगर आपका पर्स पुराना हो  गया है और आप अभी भी उसे इस्तेमाल करते हैं तो ये गलत है हो सके तो इस पर्स को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी बदल लेना चाहिए क्योंकि फटा हुआ पर्स आर्थिक नुक्सान करवाता है।

2. आपका पर्स आपके धन से सम्भंदित है तो इसमें सिर्फ धन ही रखे न की कोई कागज़, ऐसा देखा गया है की कुछ लोग इसमें उड़ानी रसीद या फिर कई तरह के बिल भी रखते है ऐसा न करें और इस आदत को बदल लें क्योंकि पुराने कागजों और रद्द‌ियों पर राहु का प्रभाव होता है इसीलिए अपने पर्स को हमेशा साफ़ रखे और पुराने कागज़ हटा दें ऐसा करने से आपके पर्स में पैसे ठहरने लगेंगे।

3. किसी तरह की खाने की चीज़ जैसे की टॉफी, पान मसाला, खैनी, तम्बाकू, चॉकलेट पर्स में न रखें।

4. अपने पर्स में दवाई, कैप्सूल, टेबलेट वगैरह भी न रखें क्योंकि ये धन के लिए अशुभ होता है और नकारात्मक उर्ज़ा बढ़ने का काम करती हैं।

5. पर्स में किसी तरह की लोहे की वास्तु, ब्लेड न रखें और अगर हो सके तो तांबे, चांदी रखें इनसे पैसा आने लगता है।

6. नोटों को तोड़ मरोड़ कर अपने पर्स में न ठूंसे बल्कि तरीके से इन्हें सीधे रखें।

No comments

Please Share your Valuable Comments