उत्तर प्रदेश में दिखी एलियंस की उड़न तशतरी
बुधवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज डिस्ट्रिक्ट के एक गांव जिसका नाम मानपुर नगरिया है में एलियंस की उड़न तशतरी आसमान में दिखी ऐसा वहां के कुछ गांव वालों का कहना है और इसकी कुछ फोटोज भी खींच ली गयी हैं।
ये पहली बार है की भारत के उत्तर प्रदेश में कोई उड़न तशतरी दिखी है क्योंकि ज़्यादातर ऐसी घटना ज़्यादातर बाहर के देशों में ही सामने आईं हैं।
गांव के लोगों ने बताया की बारिश रुकने के बाद उन्हें आसमान में उड़न तश्तरी दिखी और एक गांव वाले ने इसकी फोटो अपने मोबाइल में खींच ली और उसके बाद ये पिक्चर व्हस्टाप्प पर पोस्ट कर दी हैं जिसके बाद ये फोटोज फेसबुक और ट्विटर पर भी काफी शेयर करी जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार सरकार भी अब हरकत में आ गयी है और इस मामले की तहकीकात कर रही है की ये बात सच्ची है भी या नहीं या फिर कहीं फोटोज के साथ कुछ छेड़छाड़ तो नहीं करी गयी है।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट क विजेंद्र पांड्यां ने ये साड़ी फोटोज भारतीय मौसम विभाग को भेज दी हैं। इस सब के बाद जिस आदमी ने ये फोटोज शेयर करी थी उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है।
अब जब तक मौसम विभाग इन फोटोज की जांच करके अपनी रिपोर्ट नहीं भेज सकता तब तक ये पता नहीं चलेगा की ये घटना असली है या नहीं, हो सकता है ये घटना असली हो पर फिर जिस आदमी ने ये फोटोज अपने मोबाइल फ़ोन से ली हैं उसने अपना मोबाइल फ़ोन क्यों स्विच कर रखा है ये सोचने की बात है
आप इस बारे में क्या सोचते हैं अपनी राय जरूर दें
धन्यवाद
ये पहली बार है की भारत के उत्तर प्रदेश में कोई उड़न तशतरी दिखी है क्योंकि ज़्यादातर ऐसी घटना ज़्यादातर बाहर के देशों में ही सामने आईं हैं।
गांव के लोगों ने बताया की बारिश रुकने के बाद उन्हें आसमान में उड़न तश्तरी दिखी और एक गांव वाले ने इसकी फोटो अपने मोबाइल में खींच ली और उसके बाद ये पिक्चर व्हस्टाप्प पर पोस्ट कर दी हैं जिसके बाद ये फोटोज फेसबुक और ट्विटर पर भी काफी शेयर करी जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार सरकार भी अब हरकत में आ गयी है और इस मामले की तहकीकात कर रही है की ये बात सच्ची है भी या नहीं या फिर कहीं फोटोज के साथ कुछ छेड़छाड़ तो नहीं करी गयी है।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट क विजेंद्र पांड्यां ने ये साड़ी फोटोज भारतीय मौसम विभाग को भेज दी हैं। इस सब के बाद जिस आदमी ने ये फोटोज शेयर करी थी उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है।
अब जब तक मौसम विभाग इन फोटोज की जांच करके अपनी रिपोर्ट नहीं भेज सकता तब तक ये पता नहीं चलेगा की ये घटना असली है या नहीं, हो सकता है ये घटना असली हो पर फिर जिस आदमी ने ये फोटोज अपने मोबाइल फ़ोन से ली हैं उसने अपना मोबाइल फ़ोन क्यों स्विच कर रखा है ये सोचने की बात है
आप इस बारे में क्या सोचते हैं अपनी राय जरूर दें
धन्यवाद
No comments
Please Share your Valuable Comments