Trending

बुढ़ापे से छुटकारा पाने का असरदार उपाय

इंसान का हमेशा से सपना रहा है की वो हमेशा युवा बना रहे, पर बुढ़ापे का आना भी वास्तविकता है लेकिन वैज्ञानिको ने अध्यन के बाद ये उम्मीद जताई है की हमेशा युवा बना रहने का इंसान का सपना अब संभव हो सकता है| शोधकर्ताओं ने पाया है की हमेशा युवा बने रहने का उपाय हमारे रक्त में ही मौजूद है|
रक्त में ऐसे अवयव होते है, जो शरीर की पुराणी कोशिकाओं को फिर दे युवा बनाने में भूमिका निभाते है| शोधकर्ता उन अवयवों को रक्त से अलग करने की कोशिशों में जुटे है| उन्हीने कहा की किसी युवा व्यक्ति का प्लाज्मा अगर किसी बुजुग के शरीर में पंहुचा दिए जाए तो उनमे उम्र जनित प्रभाव कम होने लगेंगे|
चूहों पर सफल परीक्षण : स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस का परीक्षण करने के लिए कुछ युवा चूहों का रक्त कुछ बुर्जुग चूहों में चढ़ाया| उन्होंने पाया की युवा चूहों का रक्त चढ़ाये जाने के बाद बुजुर्ग चूहों में तंत्रिका तंत्र से जुडी विकृतियों और अधिक उम्र के कारणउपजे प्रभाव ठीक होने लगे|
रक्त में ऐसे अवयव होते है, जो शरीर की पुराणी कोशिकाओं को फिर दे युवा बनाने में भूमिका निभाते है| शोधकर्ता उन अवयवों को रक्त से अलग करने की कोशिशों में जुटे है| उन्हीने कहा की किसी युवा व्यक्ति का प्लाज्मा अगर किसी बुजुग के शरीर में पंहुचा दिए जाए तो उनमे उम्र जनित प्रभाव कम होने लगेंगे|
चूहों पर सफल परीक्षण : स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस का परीक्षण करने के लिए कुछ युवा चूहों का रक्त कुछ बुर्जुग चूहों में चढ़ाया| उन्होंने पाया की युवा चूहों का रक्त चढ़ाये जाने के बाद बुजुर्ग चूहों में तंत्रिका तंत्र से जुडी विकृतियों और अधिक उम्र के कारणउपजे प्रभाव ठीक होने लगे|
जैव तकनीक की मदद
शोधकर्ताओं ने पाया है चूहों पर हुए सफलपारिक्षण के बाद जैव तकनीक की मदद से इस तरीके को इंसानो में भी सफल करने की सम्भावना का पता लगाया जा रहा है| कैलिफोर्निया में रहने वाले आयु विशेषग ब्रिटन ऑब्रे डी ग्रे ने कहा, रक्त ट्रांसफूजन के जरिये इंसान की उम्र बढ़ने के बाद भी जैविक रूप से युवा रहेगा| अभी तक यह बात सिर्फ विज्ञान कथाओ में या फिल्मो में ही देखने को मिलती थी पर अब ये वास्तविकता में बदलना असंभव नहीं है| डॉ दी ग्रे ने कहा है'इस तरीके के कारगर होने के बाद बुढ़ापे के कारण मरने का खतरा नहीं रहेगा| हालाँकि मोत का खात्मा नहीं होगा परन्तु इतना जरूर होगा की जबतक इंसान जीवित रहेगा तब तक वो युवा बना रहेगा| वज्ञानिकों ने कहा है की प्लाज़्मा चढ़ाकर व्यक्ति की उम्र पर काबू पाने के इस तरीको को व्यावहारिक रूप से लागु करने में अभी समय लगेगा
रक्त प्लाज़्मा के असर

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुए अध्यन के एक साल बाद सेन कलोर(कैलिफोर्निया) की एक बायोटेक  कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए १८ साल के एक शख्स के रक्त प्लाज्मा एक बुर्जुग चूहे के शरीर में चढ़ाके देखा| उसने इस परिक्षण में भी पहले अध्यन के समान प्रभाव देखने को मिला| रक्त चढ़ये जाने के बाद चूहे मून अधिक उम्र के होने वाले प्रभाव ख़तम होने लगे| उसमे नयी कोशिकाओं के भी मिर्माण होने लग गया|

No comments

Please Share your Valuable Comments