मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift) लॉन्च कर दी है
नयी मारुती सुजुकी स्विफ्ट इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है और वह भी पांच लाख से निचे की किम्मत में आप इसके मालिक बन सकते हैं, इसे नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया है। इस कार को
12 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें पेट्रोल, डीजल के
साथ आटोमैटिक गियर शिफ्ट वेरिएंट भी शामिल हैं। Raiapki.blogspot.com इस कार के फीचर्स आपको बताने जा
रहा है।
# निचे देखें की नयी मारुती स्विफ्ट में क्या नया है
1. स्पोर्टी और
दमदार लुक
2. मजबूत बॉडी
सेक्शन और एयरोडायनामिक काउंटर्स
3. 5th जनरेशन
हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म
4. ईजी ड्राइव
टेक्नोलॉजी
# ऐसे हैं अन्य
फीचर्स
- ऑटोमैटिक LED
हेडलेंप्स
- हेलोजन फॉग
लेम्प
- फ्लोटिंग रूफ
- डायमंड कट
अलॉय
- रियर वाइपर
एंड वाशर
- न्यू
स्टीयरिंग व्हील
- न्यू HVAC
कंट्रोल
- आटोमैटिक
क्लाइमेट कंट्रोल
- टचस्क्रीन
स्मार्टप्ले सिस्टम
- नेविगेशन
सिस्टम
# 28km का
माइलेज
स्विफ्ट के पेट्रोल
वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 Rpm पर 83 पीएस का
पावर और 4,200 Rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट डीजल मॉडल में 1.3 लीटर का
मल्टीजेट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 2,000 Rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 4,000 Rpm पर 75 पीएस पावर देता है। इसका माइलेज 28kmpl
है। दोनों वेरिएंट 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
No comments
Please Share your Valuable Comments