Trending

टीचर बनने के लिए CTET 2018 पेपर के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू


टीचर बनने के लिए CTET 20018 पेपर के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET 2018 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन व विस्तृत जानकारी के लिए www.ctet.nic.in पर लॉग इन किया जा सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र इसके लिए आवेदन करेंगे वह पहले इंफोर्मेशन बुलेटिन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ लें। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। 30 अगस्त को शाम साढ़े 3 बजे फीस भुगतान का समय निर्धारित किया गया है।

आपको बता दें कि सीटैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होनी थी लेकिन प्रसाशनिक कारणों से इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था।

पहले सीबीएसई ने परीक्षा की तिथि 16 सितंबर, 2018 घोषित की थी। आवेदन प्रक्रिया टाले जाने से हो सकता है कि परीक्षा की तिथि को थोड़ा आगे खिसका दिया जाए।

CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। ये दोनों पेपर दो सेशन में होंगे - पेपर-1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 पं

एक पेपर के लिए 700 तथा दोनों के लिए 1200 रुपये शुल्क

एक पेपर में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थी को 700 रुपये तथा एससी-एसटी को 350 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि, दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी को 1200 तथा एससी-एसटी अभ्यर्थी को 600 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। जीएसटी का चार्ज इसके अतिरिक्त होगा।

पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं


No comments

Please Share your Valuable Comments