यूरोपीय नेता के बयान के बाद शहबाज़ शरीफ़ की बड़ी किरकिरी, पाकिस्तान को बताया ‘100 प्रतिशत आतंकवादी देश’, बॉन्डी बीच हमले पर तीखी टिप्पणी
यूरोपीय नेता के बयान के बाद शहबाज़ शरीफ़ की बड़ी किरकिरी
“पाकिस्तान एक 100% आतंकवादी देश है। यह एक खतरनाक, शरीयत-आधारित और हीन देश है। ओसामा बिन लादेन कई वर्षों तक वहीं रहा। #BondiBeach के आतंकी पाकिस्तान से हैं। मुझे पाकिस्तानी मौलवियों से कई बार जान से मारने की धमकियां (फतवे) मिल चुकी हैं। हम सभी को #Pakistan का बहिष्कार करना चाहिए और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करना चाहिए।”
बॉन्डी बीच हमला: अब तक की प्रमुख जानकारी
रविवार को सिडनी के बॉन्डी बीच में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
पुलिस के अनुसार, हमला एक पिता और बेटे ने मिलकर किया था।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की है कि अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच बताई गई है। हमलावरों में से एक भी मारे गए लोगों में शामिल है।
सोमवार सुबह तक करीब 40 घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा,
“ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस भयावह आतंकी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा,
“भारत की जनता की ओर से, मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
Shehbaz Sharif, Pakistan Terrorism, Geert Wilders Statement, Bondi Beach Attack, Australia Terror Attack, Global Terrorism, Pakistan Controversy, European Leaders on Pakistan, International Politics, Narendra Modi Statement, World News, Breaking News, Terror Attack Australia
#ShehbazSharif #PakistanTerrorism #GeertWilders #BondiBeachAttack #AustraliaTerrorAttack #GlobalTerrorism #PakistanControversy #WorldNews #BreakingNews #NarendraModi #InternationalPolitics

No comments
Please Share your Valuable Comments