Trending

मेनका गांधी ने फेसबुक पर बोला दुनिया में लड़ाई सिर्फ आदमी करते हैं औरते नहीं

मेनका गांधी ने  फेसबुक पर बोला दुनिया  में लड़ाई सिर्फ आदमी करते हैं औरते नहीं

मेनका गांधी वैसे तो ज्यादा इंटरव्यू नहीं  बार उन्होंने कहाँ है की वह सोचती हैं की हा तरह की मारकाट आदमी ही करता है न की औरतें।

मेनका गांधी यूनियन मिनिस्टर हैं और उन्होंने फेसबुक पर लोगो से चाट पर यहाँ बात जाहि है जिसमे ज़्यादातर लोग उनसे सहमत नहीं थे

यह बातचीत इन्द्राणी मुकर्जी केस के  बारे में हो  जोकि पहले मीडिया एग्जीक्यूटिव थी आआऔर उसने अपनी लड़की  था

मेनका गांधी ने लगभग आधा घंटा chat करी लोगो साथ ज्सिमे उन्होंने दो नेपाली औरोतों के rape के बारे में भी बात करी जिनको सऊदी अरेबियन डिप्लोमेट ने गुडगाँव में rape किया था. वह चाहती हैं की सेंटर गवर्नमेंट को कुछ करना  ऐसे केस के बारे में ताकि आगे ऐसा कुछ न हो और रोक जा सके.

मेनका मैडम ने  एजुकेशन सिस्टम के बारे इन विस्तार से बोला की उन्हें लगता है की हम एजुकेशन सिस्टम जेंडर सेंसिटिव होना चाहिए। वह भी चाहती हैंकि हम   रिजर्वेशन होनी चाह्यिए पर गरीब लिए और औरतो को भी सीट मिलनी चाहिए पार्लियामेंट में. उन्होंने कहा की यह उनकी सोच है.

उनकी जेठानी  सोनिआ गांधी ने इस चैट पर उनकी हंसी उड़ाई है और चुटकी लेते हुआ कहा की जब वह एक आदमी जिसका नाम वरुण गांधी है से चैट कर रही थी तो मेनका ने कहा की नाम सुना सुना सा लगता है.