किसी से बात करते वक़्त ध्यान रखें ये 5 बातें
जब हम किसी से बात करते हैं तो हमे
क्या ध्यान में रखना चाहिए जिससे हमारी छवि हमेशा एक अच्छे आदमी की बने और लोग
आपसे बात करें और आपके बारे में भी अच्छी बातें करें जिससे आपका समाज में नाम हो
और ज़्यादा से ज़्यादा लोग आप से जुड़ना चाहें. वाइस तो ऐसा करना बहुत ही आसान है बस
आपको अपने अंदर कुछ छोटे बदलाव करने होंगे जिनसे आपकी ज़िन्दगी में बहुत ही बड़ा
अंतर आएगा और आप आगे बढ़ेंगे और अपने कार्यों में हमेशा सफल होंगे और अगर नहीं भी
होएंगे तो लोग आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
यहाँ जानिये की किन बातों को ध्यान में रखने से आपकी छवि सुधरेगी
1. हमे हमेशा मधुर और
अच्छी भाषा का प्रयोग करते हुए बात करनी चाहिए और हो सके तो रोचक बातें करें जिनमे
कोई ऐसे शब्द का प्रयोग ना करें जो अभद्र हों या फिर सुनने में गंदे हों क्योंकि
अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग ऐसे लोगों से धीरे धीरे दूरियां बनाने लगते हैं और
काटने लगते हैं और आप ऐसा तो नहीं बनाना चाहेंगे
2. हमेशा सोच समझकर बोले
वह कहते हैं ना की तौल मोल के बोल और वहीँ बोलना चाहिए जहाँ जरूरत हो जैसे की जिन
अवसरों पर चुप रहना चाहिए उन अवसरों पर घम्बिर रहना चाहिए नहीं तो बेवजह ही निंदा
के पत्र बन जायेंगे।
3. जब किसी से बात करें
तो ध्यान रखें की उस आदमी की रुचि किस्मे है और उसे क्या पसंद और नापसंद है और
उसके मुताबिक ही बात करें ऐसा करें से आपके सम्बन्ध अच्छे होंगे और वह आदमी आपको
पसंद भी करेगा।
4. अपनी बातों को लंबा
छुड़ा बनाकर न कहें और हो सके तो काम से काम शब्दों में अपनी बात पूरी करें ताकि
सुनने वाले को भी सही लगे।
5. दुसरे व्यक्ति
की बातें भी ध्यान स सुने और बीच में उनकी बातें न काटें और कोशिश करें की आप एक
अच्छे श्रोता बनें।
No comments
Please Share your Valuable Comments