Trending

कुम्भकरण का गांव जहाँ लोग महीनों तक सोते हैं

एक ऐसा गांव जहाँ पर लोग भी महीनों तक सो जाते हैं, जी हाँ ये सही खबर है और ये गांव है उत्तरी कजाकिस्तान में जिसका नाम कलाची है।

इस गाँव में लोग इतना ज़्यादा क्यों सो जाते है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है और डॉक्टर भी हैरान हैं की ऐसा क्यों हो रहा है और कैसे ये लोग इतने महीनों तक सो जाते है।

अब तो ये गांव दुनिया भर में मशहूर हो रहा है क्योंकि सोने की बीमारी लोगों में इतनीं ज़्यादा हो गयी है की लोग काम करते करते ही सो जाते हैं और अब तो लोग इस गांव को स्लीपी होलो के नाम से पुकारने लगे हैं।

एक बात और है की यहाँ पर लोगों को ये बिमारी शुरू से नहीं थी बल्कि छह साल पहले यानी की 2010 से होनी शुरू हुई थी और अब तक ऐसा ही हाल चल रहा है और इसका हल वैज्ञानिक अभी तक नहीं खोज पाएं हैं।

कुछ टीम इस बिमारी पर रिसर्च कर रही हैं और उन्होंने ये पता लगाया है की जिन लोगों को सोने की बिमारी है उनके दिमाग में किसी तरह के तरल की मात्रा का उत्पादन बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है पर ये नहीं पता की ऐसा क्यों हो रहा है. इस गांव के करीब चौदह प्रतिशत लोग इस बिमारी से ग्रसित हैं।

1 comment:

  1. बड़ा अजीब सा है लेकिन बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete

Please Share your Valuable Comments