वास्तु टिप्स
वास्तु टिप्स
घर के उत्तर पूर्व
कोण को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि ऐसा न करने से घर में सुख शान्ति नहीं रहती
और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है जोकि शान्ति को ख़त्म कर देती
है।
अगर हो सके तो
शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलना
चाहिए ।
कभी शाम के समय
घर में झाड़ू न लगाएं और हो सके तो सूर्य अस्त होने से पहले झाड़ू लगा लें नहीं तो लक्मी देवी
जी नाराज़ हो जाती हैं।
अगर अलमारियों
के दरवाज़े ख़राब हो गया हियँ तै उन्हें तुरंत ठीक कराएं और अगर उनमे से आवाज़ है तो तेल
डालें।
No comments
Please Share your Valuable Comments