Trending

बोले हुए शब्द कभी वापस नहीं लिए जा सकते

बोले हुए शब्द कभी वापस नहीं लिए जा सकते

एक बार एक किसान अपने पडोसी को खूब गालियां दे रहा था पर कुछ देर बाद जब वह शांत हुआ तो उसे लगा की उसने बहु गलत करा है और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, उसने सोचा की अब क्या करा जाये तो वह एक सं के पास गया और उसने बताया की पडोसी को खूब लताड़ा है और गालियां दी हैं और वह अब अपने शब्द वापिस लेना चाहता है तो क्या करे?

ये सुनकर संत मुस्कुराये और कहा की जाओ जाकर खूब सारे पंख इकठा कर लो और शहर के बीचोबीच जाकर रख दो फिर किसान वहां से चला गया और बड़ी मुश्किल से जीतें ज़्यादा हो सकते थे पंख इकठा किये और शहर के बिच में रख आया और डॉबर संत के पास जाकर बताया की उसने ऐसा ही कर दिया है जैसे की बताया गया था.

अब संत सुनकर और मुस्कुराये और बोलै की जाकर उन पंखों को वहां से वापस ले आओ.

अब किसान हैरान होकर दोबारा शहर गया तो देखा वह सरे पंख तो ईशर उधर उड़ गए है और खाली हाथ ही संत के पास गया और बताय की वहां तो पांझ नहीं हैं तो संत ने बताया इसी प्रकार तुम्हरे मुख से निकली गालियां और शब्दों के साथ होता है इन्हे एक बार मुख से निकालकर कितना भी चाहने पर भी वापस नहीं लिया जा सकता है. इसलिए सोच समझकर बोलो!

अगर ये कहानी आपको अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें

No comments

Please Share your Valuable Comments