आदमी को रेल की खिड़की से बंधा क्योंकि उसने बिना पूछे पानी पिया
पच्चीस मार्च को एक अजीब सी घटना हुई जिसमे तीन लोगो ने एक आदमी को रेल की खिड़की से बांधकर बेल्ट से पिटाई की।
इस आदमी को सिर्फ इसलिए रेल की बांधा और पिता गया क्योंकि उसने इन तीन लोगो से बिना पूछे उनके पानी की बोतल से बिना पूछे पानी पी लिया था और इस बात से ये तीन युवक इतना परेशान हो गए उन्होंने ये तय कर लिया की सुमित नाम के लड़के को सजा देंगे।
क्या आप सोच सकते हैं की सिर्फ पानी पिने के लिए सुमित नाम के इस आदमी को चलती हुई रेल की खिड़की के बाहर लगभग चार घंटे तक बांध कर छोड़ दिया और इनकी हिम्मत तो देखिये की इन्होने रेल की चैन को खींच कर उसे भी रोक दिया पर रेल के ड्राइवर को इसका पता नहीं चला और उसने रेल दोबारा चला दी।
चार घंटे के बाद जब रेल इटारसी के स्टेशन पर रुकी तो इन तीन लोगों ने सुमित को बेल्ट से मरना शुरू कर दिया। शायद ये उसे जान से मरना चाहते थे पर भला हो उन लोगो का जो लोग स्टेशन पर थे और इसे बचा लिया।
सुमित मुंबई में एक कंपनी में काम करता है और वह इस रेल से ही पटना बिहार से मुंबई जा रहा था जिसमे वह तीन लोग भी थे जो की मुमबई में पेपर पेपर देने जा रहे थे और और और अपने आप को को स्टूडेंट्स बताते हैं।
इसके बाद रेलवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।
इस आदमी को सिर्फ इसलिए रेल की बांधा और पिता गया क्योंकि उसने इन तीन लोगो से बिना पूछे उनके पानी की बोतल से बिना पूछे पानी पी लिया था और इस बात से ये तीन युवक इतना परेशान हो गए उन्होंने ये तय कर लिया की सुमित नाम के लड़के को सजा देंगे।
क्या आप सोच सकते हैं की सिर्फ पानी पिने के लिए सुमित नाम के इस आदमी को चलती हुई रेल की खिड़की के बाहर लगभग चार घंटे तक बांध कर छोड़ दिया और इनकी हिम्मत तो देखिये की इन्होने रेल की चैन को खींच कर उसे भी रोक दिया पर रेल के ड्राइवर को इसका पता नहीं चला और उसने रेल दोबारा चला दी।
चार घंटे के बाद जब रेल इटारसी के स्टेशन पर रुकी तो इन तीन लोगों ने सुमित को बेल्ट से मरना शुरू कर दिया। शायद ये उसे जान से मरना चाहते थे पर भला हो उन लोगो का जो लोग स्टेशन पर थे और इसे बचा लिया।
सुमित मुंबई में एक कंपनी में काम करता है और वह इस रेल से ही पटना बिहार से मुंबई जा रहा था जिसमे वह तीन लोग भी थे जो की मुमबई में पेपर पेपर देने जा रहे थे और और और अपने आप को को स्टूडेंट्स बताते हैं।
इसके बाद रेलवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।
No comments
Please Share your Valuable Comments