उर्मिला मातोंडकर ने की गुपचुप तरीके से शादी
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल कहलाने वाली उर्मिला मातोंडकर ने कल तीन मार्च को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली और इस बात की किसी को खबर तक नहीं लगी क्योंकि वह और उनके पति जिनका नाम है मोहसिन अख्तर मीर दोनों ही चाहते थे के उनकी शादी बिना किसी शोर शराबे के हो जाये।
मोहसिन अख्तर मीर उर्मिला से नौ साल छोटे हैं और कश्मीर के बिजनेसमैन होने के साथ साथ एक मॉडल भी हैं।
इस शादी में बॉलीवुड से कोई नहीं बुलाया गया सिर्फ मनीष मलहोता जोकि एक फैशन डिज़ाइनर हैं इस शादी में शामिल हुए और इन्होने ने ही उर्मिला का लेहंगा डिज़ाइन किया था।
इस शादी का पता चलते ही उर्मिला को बधाइयाँ मिलने लगी और इन्होने सबका शुक्रिया अदा किया और बताया की उनकी शादी में सिर्फ घर के ही लोग शामिल हुए थे और बस कुछ चुनिंदा दोस्त।
इन दोनों के परिवार वाले इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे और इसलिए इन्होने भी ऐसा ही करा और अब वह सबका आशीर्वाद चाहती हैं।
उर्मिला अब 42 साल की हो चुकी हैं और अब जाकर उन्होंने शादी का लाडू खाया है। ऐसा लगता है की बॉलीवुड में अपने से छोटे लड़को से शादी करने का चलन चल गया है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही प्रिटी जिंटा ने भी अपने से दस साल छोटे लड़के से सगाई करी है।
ऐसा सुनने में भी आया है की ये शादी रजिस्टर होने के बाद उर्मिला निकाह भी करेंगी।
मोहसिन अख्तर मीर उर्मिला से नौ साल छोटे हैं और कश्मीर के बिजनेसमैन होने के साथ साथ एक मॉडल भी हैं।
इस शादी में बॉलीवुड से कोई नहीं बुलाया गया सिर्फ मनीष मलहोता जोकि एक फैशन डिज़ाइनर हैं इस शादी में शामिल हुए और इन्होने ने ही उर्मिला का लेहंगा डिज़ाइन किया था।
इस शादी का पता चलते ही उर्मिला को बधाइयाँ मिलने लगी और इन्होने सबका शुक्रिया अदा किया और बताया की उनकी शादी में सिर्फ घर के ही लोग शामिल हुए थे और बस कुछ चुनिंदा दोस्त।
इन दोनों के परिवार वाले इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे और इसलिए इन्होने भी ऐसा ही करा और अब वह सबका आशीर्वाद चाहती हैं।
उर्मिला अब 42 साल की हो चुकी हैं और अब जाकर उन्होंने शादी का लाडू खाया है। ऐसा लगता है की बॉलीवुड में अपने से छोटे लड़को से शादी करने का चलन चल गया है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही प्रिटी जिंटा ने भी अपने से दस साल छोटे लड़के से सगाई करी है।
ऐसा सुनने में भी आया है की ये शादी रजिस्टर होने के बाद उर्मिला निकाह भी करेंगी।
No comments
Please Share your Valuable Comments