साईंबाबा की पूजा से महाराष्ट्र में सूखा पड़ा; शंकराचार्य
94 साल के शंकराचार्य ने फिर एक बार विवाद को जन्म दे दिया है ये कहकर की महाराष्ट्र में सूखा इसीलिए पड़ रहा है क्योंकि वहां पर लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं। और यही नहीं उन्होंने ये भी कहा की ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि शनि शिगनापुर में औरतों के आने से महाराष्ट्र की किस्मत पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
शंकराचार्य ने आगे कहा की शनि ऐसा गृह है जोकि बुरे कर्मों का परिणाम देता है और औरतों के मंदिर में जार पूजा करने से बलात्कार बढ़ेंगे यही नहीं औरतों के खिलाफ और बुरे काम होंगे और ऐसी घटनाए बढ़ेंगी।
यह पहली बार नहीं है की शंकराचार्य ने साईं बाबा की पूजा करने के बारे में कुछ कहा हो बल्कि पहले भी वह उनपर अपने बयां दे चुके हैं जिसकी वजह से काफी हंगामा हुआ था। उन्होंने तो साईबाबा की मूर्ती तक मंदिरों से हटवाने का प्रयास करा था।
2014 में उन्होंने कहा था की साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं और उनकी पूजा नहीं करनी चाहिए, उनके भक्तो को उनकी तस्वीर और मूर्तियां हटा देनी चाहिए।
No comments
Please Share your Valuable Comments