Trending

अमेरिका के सैनिकों ने कैदियों के कपडे उतारकर कुत्तों से कटवाया

अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए पर ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन के  कुछ नए आरोप लगे हैं जिन्हे सुनकर की ही आपको बहुत खौफ हो जायेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार सीआईए ने अलक़ायदा के आतंकवादी अबु जुबैद को पूरे  तक 83 बार वाटर बोर्डिंग टॉर्चेर दियाऔर इसके बाद भी उस आतंकवादी पर कोई आरोप साबित नहीं कर पाए।


यह आतंकवादी 9/11 की साजिश और कई और आतंकी गतिविधिओ में शामिल था ऐसा उस की फ़ोर्स ने बताया और आरोप लगाए और 2003  किया।

अमेरिका की एक एजेंसी ह्यूमन राइट्स वयोलशन ने पहले भी कई मामले लोगो के सामने  लाये और इस बार अबु ग़रीब के प्रिजन टार्चर को उन्होंने उजागर करा है। इस बार इराक की एक बदनाम जेल में सीआईए और अमेरिका के सैनिकों ने कैदियों  जुल्म ढाए हैं ये कुछ फोटो के जरिये लोगो को दिखाया है।

इन सैनिकों ने कैदियों के कपडे उतारकर नंगा करके कुत्तो के सामने डाल दिया ताकि कुत्ते उन्हें नोच सकें।

यही नहीं सैनिकों ने इनका यौन उत्पीड़न तक किया है।

यह जेल  बगदाद से तीस किलोमीटर दूर  दोसौ अस्सी एकड़ में पहली हुई है पर अब इसे बंद करा जा चुका है।

जब ये सब टार्चर  करा जा रहा था उस वक़्त जेल में तीन हज़ार आठ सौ कैदी थे।

अमेरिका के सैनिक इन कैदियों पर चढ़कर कूदते थे और उन्हें पंच मारते थे।

कैदियों को कई कई दिनों तक नंगा रख जाता था और उनके साथ सेक्स किया जाता था।




No comments

Please Share your Valuable Comments