हम अपने अच्छे दोस्त क्यों खो देते हैं
हम अपने अच्छे दोस्त क्यों खो देते हैं कभी सोचा है अपने इस बारे में ?
हम जब बड़े हो रहे होते हैं तब इस बीच हम कितने ही अच्छे दोस्त बनते हैं और समय के साथ साथ उन्हें कहीं भूल जाते हैं और धीरे धीरे वह सब कहीं गम हो जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता और जब पता भी चलता है तो तब तक काफी देर हो चुकी होती है इसके बाद हम ज़्यादा कुछ कर भी नहीं पाते या फिर करना भी नहीं चाहते और चाहे या न चाहे अपनी ज़िन्दगी में मशगूल हो जाते हैं।
कुछ ऐसी बातें जिनसे शायद हम अपने दोस्तों को भूल जाते हैं।
1. हमारी प्राथमिकताएँ
जैसे जैसे हम ज़िन्दगी में आगे बढ़ते हैं हमारी प्राथमिकताएँ बदल जाती हैं ज़्यादा समय काम में लगाने लगते हैं लगते हैं इसके बाद हमारे पास अपने ही दोस्तों के लिए समय नहीं होता। जो दोस्त कभी आपकी दुनिया होते थे और जिनके आस पास होने से आपको अच्छा लगता था वह अब कहीं नहीं दिखते।
2. दोस्ती निभाना आसान नहीं है
दोस्त बनना तो आसान हैं पर दोस्ती निभाना आसान बात नहीं है, मुश्किल समय में जो दोस्त का साथ दे वही सच दोस्त है। कॉलेज में पढाई के समय में नए नए दोस्त बनाए जाते हैं और उनके साथ मस्ती करते हैं और ये आसान भी होता है पर ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के बाद वो सब पता नहीं कहाँ चले जाते हैं धीरे धीरे सब धुंधला हो जाता है और हम उन्हें वापस पाने के लिए भी ज़्यादा करते क्योंकि आसान नहीं होता और हम ऐज बढ़ जाते हैं।
3. जब दोस्ती के बीच प्यार आ जाये
जब दो दोस्तों के बीच प्यार आ जाये या फिर एक प्यार में पद जाये तो दूसरा दोस्त वैसे ही दूर होने लगता है और इस बात के बारे में हम बाद में हैं पर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
4. अपने आप को साबित करने की होड़ में आगे भागते रहना
अगर हम आगे अपनी ज़िन्दगी में कुछ न कर पाए तो क्या करेंगे तो बस कुछ करने की दौड़ में हम भी भागने लग जाते है और भागते ही रहते हैं और इस बीच में कौन हमारे साथ दौड़ा या नहीं ये भी नहीं देख पाते बस पूरी ज़िन्दगी भागते रहते हैं। कुछ लोग भाग्यवान होते हैं जोकि कुछ कर जाते हैं पर हर कोई तो बढ़ पाता उनका क्या ? और अगर किसी मोड़ पर वह हमसे टकरा भी जाएँ तो वह हमारे उन्नति से खुश तो होंगे पर अपने लिए दुखी भी होंगे और फिर दोबारा हमसे काम ही मिलेंगे या नहीं मिलेंगे।
5. आपके दोस्त बुरे समय में आपका साथ न दें
अच्छे समय में सब साथ होते हैं पर बुरे समय में जो साथ हो वही सच्चा दोस्त है। ज़िन्दगी में बहुत सी बार हमारा परिवार साथ नहीं होता तो हम दोस्तों की तरफ रूख करते हैं क्योंकि वही हमे सबसे अच्छी तरह से जानते हैं और जब वही हमें गलत सलाह दे या फिर साथ न दें तो हम उनसे दूरी बन लेते हैं।
6. एक तरफा दोस्ती
कुछ दोस्तों के साथ आप दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं और आपको लगता है की दूसरी तरफ ज़्यादा कुछ प्रतिक्रिया नहीं आ रही है और आप धीरे धीरे आगे बढ़ने लगते हैं क्योंकि आपका दोस्त सोचता है की उससे आपके जरूरत नहीं है और आपको ही उसकी दोस्ती की जरुरत है।
7. नए दोस्तों को ज़िन्दगी में शामिल करना
पुराने दोस्तों के साथ साथ हम नए दोस्त भी बनते हैं पर ये बात पुराने दोस्तों को पसंद नहीं आती पर हम इस बारे में कुछ नहीं कर पाते।
8. सालों पुरानी दोस्ती का एक छोटी सी बात पर टूट जाना
कभी कभी हम पुरानी फोटो देखते हैं और सोचते हैं की हमारी दोस्ती टूट गयी और ध्यान से सोचने पर पता चलता है की एक छोटी सी बात पर हम एक दुसरे से दूर होते चले गए क्योंकि हमने आपस में कभी इस बारे में बात ही नहीं करी और अगर कर लेते ताऊ शायद ऐसा न होता।
No comments
Please Share your Valuable Comments